शक्तिपीठ ईडाणा माता मंदिर वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन – ईडाणा माता ट्रस्ट अध्यक्ष डॉक्टर कमलेंद्र सिंह जी बेमला ने बताया कि ईडाणा माता मंदिर का नव वर्ष 2021 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन संरक्षक बावजी कुमार लवदेव सिंह जी कृष्णावत, राम दाता धुणी के महंत दत्त गिरि जी महाराज, जिला परिषद सदस्य मदन सिंह जी कृष्णावत, सलूंबर उप प्रधान देवेंद्र सिंह जी राठौड़, नारा जी भाई मीणा गावडापाल, सरपंच नाना लाल जी मीणा के हाथों किया गया.